Add your promotional text...
Chhath Puja
छठ पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला आस्था का पर्व है।इस साल छठ पूजा 5 नवम्बर से नहाय-खाय के साथ शुरू होगी।सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखण्ड, , पूर्वी उत्तर प्रदेश , पश्चिम बंगाल और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है। कहा जाता है यह पर्व मैथिल,मगही और भोजपुरी लोगों का सबसे बड़ा पर्व है । यह पर्व लोगो की आस्था से जुड़ा हुआ है और बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है । बिहार वासियों के लिए यह एक बहुत बड़ा पर्व माना जाता है ।यह पर्व बिहार या पूरे भारत का ऐसा एक मात्र पर्व है जो वैदिक काल से चला आ रहा है और अब तो यह बिहार कि संस्कृति बन चुका है।त्यौहार के अनुष्ठान कठोर हैं और चार दिनों की अवधि में मनाए जाते हैं। इनमें पवित्र स्नान, उपवास और पीने के पानी से दूर रहना, लंबे समय तक पानी में खड़ा होना, प्रसाद और अर्घ्य देना शामिल है
11/7/20241 min read